कारपोरेट कप क्रिकेट लीग मैच कल से, विजेता टीम होगी लखपति
राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में कल से कारपोरेट कप क्रिकेट लीग का आयोजन होने जा रहा है। इसकी जानकारी आरपीएस मोड़ स्थित बेली वैंकेट हाॅल में आयोजित प्रेसवार्ता में लीग के आयोजन सचिव निशांत ने दी। उन्होंने बताया कि टी 20 के आधार पर लीग के सभी मैच दिवा रात्रि में खेली जाएगी। लीग में छह टीमें प्रतिभाग कर रही है। इन टीमों को दो पूलों में बांटा गया है। जिनके बीच सभी मैच लीग कम नाकआउट आधार पर खेली जाएगी। दोनों पूलों के दोकृदो विजेता टीमें सेमीफाइनल के लिए चुनी जाएगी। लीग के विजेता टीम को प्राइज के रूप में एक लाख रुपये जबकि उपविजेता टीम को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। जबकि प्रत्येक मैच के मैन आफ द मैच को आकर्षक इनाम प्रदान किया जाएगा। वहीं सर्वश्रष्ठ बेटर व बॉलर के अलावा मैन आफ द टूर्नामेंट को भी इनाम दिया जाएगा। साथ ही आयोजन सचिव ने बताया कि लीग में प्रतिभाग करने वाली टीमों को आयोजन कमेटी द्वारा रंगीन पोशाक दी जाएगी। वहीं लीग के सफल आयोजन के लिए लीग के टेक्निकल चेयरमैन अरुण कुमार सिंह व मीडिया संयोजक रुपक कुमार को बनाया गया है। सेमीफाइनल 7 मई को जबकि फाइनल 8 मई को खेला जाएगा। लीग का पहला मुकाबला दोपहर तीन बजे से जबकि दूसरा मुकाबला शाम छह बजे से दुधिया रोशनी में खेली जाएगी।