जातीय गणना को लेकर संसद मे हुई ब/हस पर मंत्री रत्नेश सदा ने दिया बड़ा बयान कहा...
जातीय गणना को लेकर संसद मे हुई ब/हस पर मंत्री रत्नेश सदा ने दिया बड़ा बयान कहा...
बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की जिला और प्रखंड स्तर पर ही समस्याओ का हो जा रहा समाधान हो जा रहा है, जिससे जनता दरबार मे फरियादीयो के पहुँचने की नौबत नहीं आ रही हुई, यहाँ वही फरियादी पहुँचते जिनका DM नहीं सुनते।
वही जाति गणना को लेकर संसद मे हुई बहस पर उन्होंने कहा की जातीय गणना करवाकर नीतीश कुमार ने देश को दिखा दिया। कम संसाधन मे जातीय गणना हुई है, कांग्रेस के रीजन मे ही जाति गणना की बात हुई थी, लेकिन जाति गणना क्यों नहीं हुई राहुल गाँधी को बताना चाहिए, वही आगे उन्होंने कहा की इस देश मे जो भी जनता के हित में हो सकता है वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और PM नरेंद्र मोदी के ही नेतृत्व मे होगा...