कंकरबाग स्थित मलाही पकड़ी कि जहां एक बाप ने किया बेटा की हत्या।
ये है घटना पटना के कंकरबाग स्थित मलाही पकड़ी कि जहां एक बाप ने किया बेटा की हत्या। विजय लाल चौधरी पर अपने बेटा रितेश कुमार रमन उम्र 8 साल के हत्या का आरोप लगा है । आरोपित को कंकड़बाग थाना ने किया गिरफ्तार। बाप ने आज सुबह अपने बेटे को पीट पीट कर दी हत्या।जिससे पूरा परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है।पुलिस ने शव को किया अपने कब्जे में। और आगे कि कार्रवाई में लग गयी है।