परंपरा फाउंडेशन ने कोरोना जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
परम्परा फाउंडेशन की ओर से कोरोना जागरूकता अभियान के तहत सचिव राजीव सिंह और प्रख्यात डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी ने कोरोना जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बीच कदमकुआं इलाके में लोगों को मास्क और सैनिटाइज़र वितरण कर, कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी गई।
आपको बता दें कोरोना जागरुकता वाहन राजेंद्र नगर से पीएमसीएच, बोरिंग रोड होते हुए फुलवारी शरीफ़ तक जाएगी। वहीं सचिव राजीव सिंह ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर शशांक कुमार, मुन्ना कुमार, गजेंद्र कुमार, हिमांशु कुमार, गौतम कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।