बक्सर में देश प्रेम का जज्बा लिए मनाया गया मोहर्रम, भव्य ताजिया को देखने के लिए लोगों का लगा हुजूम
बक्सर में देश प्रेम का जज्बा लिए मनाया गया मोहर्रम, भव्य ताजिया को देखने के लिए लोगों का लगा हुजूम
बक्सर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में कल रात स्थापित की गई ताजिया जुलूस में देश प्रेम का स्वरुप देखने को मिला। 5 बुर्राकों के साथ हर साल बनने वाले इस ताजिए की बनावट इस बार बड़े ही बारीक नक्काशी से की गई है। पूरी साज-सज्जा में यहां दूर से तिरंगा ही नजर आता है। वहीं कुछ जगह ताजिया के आसपास तिरंगे के रंग में भारत का नक्शा बनाकर सजाया गया जोआकर्षण का केंद्र बना रहा, वही ताजिया रखने वाले समिति के अध्यक्ष एमडी मुस्तफा ने बताया कि ब्रिटिश काल से ही उनके पूर्वज हजरत हुसैन की याद में आकर्षक तजिया स्थापित करते आ रहे हैं। पुर्व वैश्विक महामारी के कारण मुस्लिम समुदायों द्वारा मातमी त्योहार को भव्यता नहीं दिया गया था, लेकिन इस बार प्रशासन ने कुछ गाइड लाइन के तहत मुहर्रम मानने की छूट दी है