बिहार स्टेट जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

बिहार स्टेट जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

बिहार स्टेट जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ


बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन तथा भागलपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में ली-निंग बिहार स्टेट जूनियर अंडर-17 तथा अंदर-19 बालक /बालिका रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता- 2023 का शुभारंभ हुआ जिसके उद्घाटनकर्ता बिहार बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष श्री राजीवकांत मिश्रा थे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडे ,आईएस थे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर भागलपुर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के म्युनिसिपल कमिश्नर डॉ योगेश कुमार सागर भी मौजूद थे। मौके पर भागलपुर जिला खेल पदाधिकारी श्री जय नारायण कुमार आदि मौजूद थे। मैच के  मुख्य रेफरी मिथिलेश कुमार हैं जबकि मंच संचालन  राजेश नंदन ने किया। इस मौके पर बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल श्री के ०एन जायसवाल और भागलपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ तपन कुमार घोष ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

भागलपुर जिला बैडमिंटन संघ के मानद सचिव तथा बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के इवेंट सेक्रेटरी श्री सत्यजीत सहाय ने बताया कि जूनियर वर्ग के अंडर- 17 और अंडर-19 बालक /बालिका रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता 19-23 अगस्त तक आयोजित होगी जिनमें बिहार राज्य के 114 प्रतिभावान खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि उक्त पांच दिवसीय प्रतियोगिता की समस्त स्पर्धाएं घूरन पीर बाबा स्थित बैडमिंटन परिसर मे खेले जाएंगे  तथा इस प्रतियोगिता में 24 जिले की टीमें भाग ले रही हैं । उक्त ली-निंग बिहार स्टेट जूनियर अंडर -17 व अंडर -19 बालक /बालिका रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता- 2023 के उद्घाटन सत्र में अंग प्रदेश के कई गणमान्य और खेल प्रेमी नागरिक मौजूद थे  जिनमें डॉ शाहिद रजा जमाल, डॉ मिथिलेश कुमार सिंहा, नसर आलम, रूप कुमार, नमिता सहाय, विनोद कुमार आदि प्रमुख हैं।