मूली के साथ कभी नहीं खाने चाहिए ये फूड्स, सेहत को हो सकता है नुकसान और बिगड़ सकती है तबीयत 

मूली के साथ कभी नहीं खाने चाहिए ये फूड्स, सेहत को हो सकता है नुकसान और बिगड़ सकती है तबीयत 

मूली के साथ कभी नहीं खाने चाहिए ये फूड्स, सेहत को हो सकता है नुकसान और बिगड़ सकती है तबीयत 


मूली को कच्चा खाया जाए तो सेहत को बेहद फायदा मिलता है. वहीं, इसकी सब्जी भी खाई जा सकती है. यह फॉलिक एसिड, विटामिन सी, कैल्शियम और आयरन से भरपूर होती है. एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुणों वाली मूली पेट की दिक्कतों, मुंह की दिक्कतों और डायबिटीज तक में खाई जा सकती है. लेकिन, मूली (Radish) को कुछ चीजों के साथ खाना सेहत के लिए बहुत बुरा साबित होता है. शरीर को इससे अलग-अलग तरह से नुकसान पहुंच सकता है इसलिए इन बुरे फूड कोंबिनेशन से बचकर रहने की कोशिश करनी चाहिए. 

मूली के साथ कभी नहीं खाने चाहिए ये 5 फूड्स, सेहत को हो सकता है नुकसान और बिगड़ सकती है तबीयत 
मूली के साथ कुछ चीजों को खाने से करना चाहिए परहेज. 
मूली को कच्चा खाया जाए तो सेहत को बेहद फायदा मिलता है. वहीं, इसकी सब्जी भी खाई जा सकती है. यह फॉलिक एसिड, विटामिन सी, कैल्शियम और आयरन से भरपूर होती है. एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुणों वाली मूली पेट की दिक्कतों, मुंह की दिक्कतों और डायबिटीज तक में खाई जा सकती है. लेकिन, मूली (Radish) को कुछ चीजों के साथ खाना सेहत के लिए बहुत बुरा साबित होता है. शरीर को इससे अलग-अलग तरह से नुकसान पहुंच सकता है इसलिए इन बुरे फूड कोंबिनेशन से बचकर रहने की कोशिश करनी चाहिए. 


मूली के साथ ना खाए जाने वाली चीजें 

करेला 
एकसाथ खाने के लिए मूली और करेले भी बुरे साबित होते हैं. इन दोनों में पाए जाने वाले प्राकृतिक गुण सेहत को खराब कर देते हैं. खासकर सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. 

संतरा 
मूली के साथ संतरे खाने से खासा परहेज करना चाहिए. संतरे और मूली एक साथ खाने पर खतरनाक साबित होते हैं और सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं.  इन दोनों को खाने पर पेट की गड़बड़ियां (Stomach Problems) होने लगती हैं. 


दूध 
दूध के साथ मूली खाना या फिर मूली खाने के तुरंत बाद दूध (Milk) पी लेना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है. इससे हार्टबर्न, एसिडिटी और पेट दर्द की दिक्कत हने लगती है. इन दोनों के सेवन के बीच कुछ घंटों का अंतराल रखना चाहिए.