राहुल गांधी का बयान एक देशद्रो/ही का बयान है', केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने की करवाई करने की मांग

राहुल गांधी का बयान एक देशद्रो/ही का बयान है', केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने की करवाई करने की मांग

'राहुल गांधी का बयान एक देशद्रो/ही का बयान है', केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने की करवाई करने की मांग

बिहार में एक अप्रैल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है. वैसे तो विपक्ष हमेशा शराबबंदी कानून को लेकर सवाल खड़े करता रहा है. वही केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पहले भी शराबबंदी पर प्रश्न चिह्न लगाए हैं. एक बार फिर से उन्होंने शराबबंदी कानून पर बड़ा बयान दे डाला है, जिससे सियासी भूचाल मचना तय है.दअरसल, शराबबंदी को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व केन्द्र में MSME मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि शराबबंदी के नाम पर गरीबों को सताया जा रहा है.

शराबबंदी के चलते विषैला शराब का निर्माण अधिक हो रहा है.''मैं शराबबंदी के खिलाफ नहीं हूं. शराब पीनी गलत बात है. पर इसके आड़ में जो कुछ हो रहा है वह सही नहीं है. जहरीली शराब बन रही है. ऊंचे दामों पर लोग शराब लेकर पी रहे हैं. शराबबंदी को सही ढंग से पालन नहीं किया जा रहा है.वही आगे उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा की देशद्रोही काम कर रहे हैं, हमारे घर में बहुत सारी बात होती है, अगर कहीं कोई गड़बड़ बात है, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो भी चल रहा है, ठीक चल रहा है, आर्थिक दृष्टिकोण से 2047 में हम लोग प्रथम देश बनेंगे, देश से बाहर जाकर के देश के बारे में कुछ कहना गलत कहना ये सही नहीं है, देशद्रोही बात है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।