राधिका ने लगाई अनंत के नाम की मेहंदी, फंक्शन में पहुंचे सितारों ने लगाए चार-चांद
राधिका ने लगाई अनंत के नाम की मेहंदी, फंक्शन में पहुंचे सितारों ने लगाए चार-चांद
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन धूमधाम से चल रहे हैं। 12 जुलाई यानी कल ये कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का हर फंक्शन ग्रैंड स्टाइल में हो रहा है। दोनों का संगीत और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था और अब कपल की आगे की रस्मों का अपडेट भी आना शुरू हो गया है
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड स्टार्स के अलावा कई नेता भी आने वाले हैं। कोलकाता की सीएम ममता बनर्जी भी इस ग्रैंड शादी में शामिल होने वाली हैं।अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अब तक हनी सिंह नजर नहीं आए हैं, लेकिन अब वह इस ग्रैंड शादी में आने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। उनका एयरपोर्ट से वीडियो सामने आया है। राधिका और अनंत की मेहंदी सेरेमनी में सुपरस्टार डायरेक्टर एटली अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। इस दौरान कपल ट्रेडिशनल अवतार में काफी अच्छा लगा।एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग नजर आईं। मेहंदी सेरेमनी में शिखर ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी। इस आउटफिट में शिखर खूब जंच रहे थे,
और जाह्नवी ने भारी भरकम लहंगा पहना हुआ था।अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के हर फंक्शन में बॉलीवुड कलाकार शामिल हो रहे हैं। मेहंदी सेरेमनी में भी तमाम सेलेब्स ने ग्रैंड एंट्री ली। इस दौरान कई स्टार्स ने लोगों का ध्यान खींच लिया।अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी हो गई है। बीती रात, मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में कपल की मेहंदी सेरेमनी की रस्म की रस्म हुई। इस दौरान राधिका ने अपने होने वाले पति अनंत के नाम की मेहंदी लगाई।