ललन सिंह का बड़ा बयान कहा, इंडिया शब्द से इन लोगों का घबराहट साफ नहीं दिख रहा
ललन सिंह का बड़ा बयान कहा, इंडिया शब्द से इन लोगों का घबराहट साफ नहीं दिख रहा
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पटना पहुंचे, पटना एयरपोर्ट पर बयान देते हुए ललन सिंह ने कहा घबराए हुए है ये लोग, इंडिया शब्द से इन लोगों का घबराहट साफ नहीं दिख रहा है, यह लोग साफ साफ़ हताशा में नजर आ रहे हैं, इसलिए नाम बदलेंगे और नाम बदलने से क्या होगा इस देश की जनता में उनके खिलाफ अविश्वास है, उसको कहां से मिटाएंगे, ड्रामा जितना करना हो करते रहे.
ललन सिंह ने कहा की इतिहास तो सारा बदल ही रहे हैं, यह लोग अपना नाम इतिहास कराना चाहते हैं , ये चाहते हैं कि देश का इतिहास बापू के नाम से हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से कर दिया जाए । वही स्पेशल सेशन को लेकर ललन सिंह ने कहा पहले एजेंडा तो बताएं ऐसा कहीं आज तक हुआ है कि सेशन बुला लिया गया हो और उसमें क्या बहस करने वाले हैं यह किसी को पता ही नहीं है किसी सांसद को, ये लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं, लोकतंत्र अपनी मर्जी से चलाना चाहते हैं.