सीएम नीतीश कुमार के साथ विजय सिन्हा ने बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय का निर्माणाधीन टनल का किया निरीक्षण
सीएम नीतीश कुमार के साथ विजय सिन्हा ने बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय का निर्माणाधीन टनल का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय का निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण करने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा की बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम दोनों को मिलाने का टनल के माध्यम से काम किया जा रहा हिअ, और नई कलाकृति को सजाने का और अपनी विरासत को आने वाले पीढ़ी को अवगत कराने के लिए बिहार के जो सांस्कृतिक विरासत है, उसे देश दुनिया को बताने और दिखाने के लिए जो काम किया जा रहा है, उसका निरीक्षण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं।
वही आगे विजय सिन्हा ने कहा कि इस देश का यह सबसे बड़ा संग्रहालय बनेगा । भारत भूमि का सबसे बड़ा संग्रहालय और सबसे बड़ा विरासत का केंद्र बिंदु भी बनेगा। वही मुकेश सहनी के पिता के निर्मम हत्या पर तेजस्वी यादव द्वारा बिहार सरकार पर आरोप पर उन्होंने कहा कि आज तेजस्वी यादव जो प्रश्न उठा रहे हैं। यह लोग अपराधियों का मनोबल बढ़ाने वाले लोग हैं । आज जो उपदेश दे रहे हैं बहुत जल्द अपराधियों पर लगाम लगेगा और बहुत जल्द उनको जवाब मिलेगा।