सम्राट चौधरी ने CM नीतीश और लालू यादव पर बोला करारा ह/मला
सम्राट चौधरी ने CM नीतीश और लालू यादव पर बोला करारा ह/मला
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इंडिया गठबंधन पर तंज कस्ते हुए कहा की नाम बदलने को लेकर विपक्ष को परेशानी हो रही है, हम सब ने किसी का नाम कहा बदला है, भारत पहले से ही लोग बोलते रहे है, और लालू यादव तो भारत का नाम लेते रहे है, आगे उन्होंने कहा की यह भारत है और भारत में हम सभी रहते है,
इसमें किसी को क्या आपत्ति हो सकती है, चाणक्य ने भी भारत का सपना देखा था, गांधी जी ने भी भारत छोड़ो का नारा दिया था, वही आगे उन्होंने ललन सिंह पर हमला बोलते हुयें कहा की हमने ललन सिंह और नीतीश जी का नाम कहा बदला है, ललन सिंह और नीतीश जी ने ख़ुद अपना नाम बदला है, लालू यादव ने ख़ुद नीतीश कुमार का नाम बदला है,