सावन की दूसरी सोमवारी आज, शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर उमड़ें श्रद्धालु
सावन की दूसरी सोमवारी आज, शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर उमड़ें श्रद्धालु
सावन की दूसरी सोमवारी पर जिले के विभिन्न शिवालयों तथा प्राचीन मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. सुबह चार बजे से ही अधिकतर शिवालयों में जलाभिषेक का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा. इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गयी हैं वहीं सभी मंदिरों में सोमवार की शाम भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया जायेगा. शहर के मंदिर में भी सोमवारी को काफी भीड़ उमड़ती है. इस मंदिर प्रांगण में स्थित विशाल शिव की प्रतिमा के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में शिव भक्त पहुंचते हैं.
सभी मंदिरों में भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी प्रमुख शिवालयों व मंदिरों की सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है. सभी मंदिरों के प्रवेश मार्ग पर मंदिर प्रबंधन की ओर से भी वॉलिंटियर तैनात किये गए है. जिन मंदिरों में प्रवेश के रास्ते संकरे हैं. वहां महिला व पुरुष श्रद्धालुओं को अलग-अलग कतार लगाकर प्रवेश कराया जायेगा. इस मंदिर में भगवान शिव की भी प्रतिमा स्थापित है. यह मंदिर काफी भव्य होने के कारण टूरिस्ट स्पॉट के रूप में उभर रहा है. सामान्य दिनों में भी यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं सावन के महीने में देवी- देवताओं के दर्शन के लिए भी श्रद्धालु आ रहे हैं.