40वी SSB की बटालियन ने आजादी की अमृत महोत्सव को लेकर के तिरंगा प्रदर्शन किया

40वी SSB की बटालियन ने आजादी की अमृत महोत्सव को लेकर के तिरंगा प्रदर्शन किया

40वी SSB की बटालियन ने आजादी की अमृत महोत्सव को लेकर के तिरंगा प्रदर्शन किया

खबर दानापुर से है जहां दानापुर के दीघा घाट से 40वी एसएसबी की बटालियन ने आजादी की अमृत महोत्सव को लेकर के तिरंगा प्रदर्शन किया है, यह तिरंगा प्रदर्शनी गंगा के धार में मजधर बनके तिरंगा लहराते हुए जा रहे, ऐसा मनोरम दृश्य देखकर लोग भी काफी उत्साहित हो रहे थे, तिरंगा के बारे में जानकारी देते हुए एसएसबी कमांडेंट स्वर्णा सजवान ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की शान है और इस तिरंगा को हर घर तक पहुंचाना है इसी उद्देश्य के साथ यह कार्यक्रम हम कर रहे हैं, साथ हे लोगो को जागरूक कर रहे हैं, और उन्हें तिरंगा भी बांट रहे हैं, तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं कि किस तरह से गंगा के बीच में नाव पर एसएसबी के जवान और एनडीआरएफ के जवान भी नजर आ रहे हैं यहां तिरंगा लहराते हुए गंगा के बीच धार में जा रहे हैं और इस तिरंगे की शान को और बढ़ा रहे हैं.