बिहार विधानसभा उपचुनाव: बोले ललन सिंह- अब तारापुर विधानसभा की पूरी जवाबदेही मेरी, भले जमुई संसदीय क्षेत्र में आता हो

बिहार विधानसभा उपचुनाव: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ( MP Lalan Singh) ने कहा है कि अब तारापुर विधानसभा की पूरी जवाबदेही उन पर होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भले ही तारापुर विधानसभा जमुई संसदीय क्षेत्र में है, लेकिन अब इस विधानसभा को वे खुद देंखेगे। तारापुर विधानसभा क्षेत्र के विकास का पूरा दायित्व उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि तारापुर के लोग मेरे अपने हैं और सभी पर पूरा भरोसा है कि इस बार भी एनडीए के हाथ को मजबूत करेंगे।राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुवार को टेटिया बंबर, तारापुर और संग्रामपुर प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया। गांव-गांव जाकर लोगों से मिलें और एनडीए प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह के समर्थन में वोट मांगे। टेटिया बंबर के राजा रानी तालाब में कहा कि 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पद संभालने के बाद न्याय के साथ विकास की बात कही थी, आज वह धरातल पर दिख रहा है। 2006 में अति पिछड़ा वर्ग समाज के उत्थान के लिए 20 फीसद आरक्षण दिया गया और अति पिछड़ा समाज के बच्चों को पढ़ने के लिए अति पिछड़ा छात्रावास बनाया। बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर 50 हजार और यूपीएससी की परीक्षा पास होने पर एक लाख का अनुदान दिया जा रहा है।