लालू प्रसाद के दामाद तेजप्रताप ने गया पहुंचकर पितृपक्ष मेले में किया तर्पण, महाबोधि मंदिर में की पूजा

लालू प्रसाद के दामाद तेजप्रताप ने गया पहुंचकर पितृपक्ष मेले में किया तर्पण, महाबोधि मंदिर में की पूजा

उत्‍तरप्रदेश के पूर्व सांसद और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद  के दामाद तेजप्रताप सिंह यादव  पितृपक्ष मेले में गयाजी पहुंचे। यहां उन्‍होंने अपने पूर्वजों का विधि-विधान से श्राद्ध किया। फल्‍गु नदी के तट पर उन्‍होंने तर्पण किया। इसके बाद उन्‍होंने महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की। बेलागंज के राजद विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव ने उनकी तस्‍वीरें अपने ट्व‍िटर पर पोस्‍ट की है। लिखा है कि उनमें यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का अक्‍स साफ झलकता है। वे सहज और सरल हैं।  बता दें कि लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्‍मी की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते तेजप्रताप सिंह यादव से हुई है।जानकारी के अनुसार मैनपुरी के पूर्व सांसद तेजप्रताप शनिवार रात यूपी से गया पहुंचे। रविवार को उन्‍होंने फल्‍गू तट पर पूर्वजों की आत्‍मा की शांति के लिए तर्पण किया। यहां से वे विष्‍णुपद मंदिर गए। वहां पूजा-अर्चना की। इसके बाद मंगलागौरी में जाकर भी दर्शन किया। यहां के बाद वे विश्‍वप्रसिद्ध महाबोधि मंदिर भी गए। इसके बाद वे देर रात यूपी के लिए लौट गए।  लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपनी बहन राजलक्ष्‍मी के बेहद करीब हैं। राखी के दौरान वे पटना से बहन के घर पहुंचे थे। यहां राखी बंधवाने के बाद वे दिल्‍ली गए थे। तेजप्रताप यादव इन दिनों बगावती तेवर अपनाए हुए हैं। उन्‍होंने यह कहकर परिवार और राजद में घमासान मचा दिया कि लालू प्रसाद को दिल्‍ली में बंधक बनाकर रखा गया है। तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि कुछ लोग राजद का अध्‍यक्ष बनने की लालसा में ऐसा कर रहे हैं। हालांकि, उनके छोटे भाई और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया।