महानायक अमिताभ बच्चन ने माफी मांगते हुए कही ये बड़ी बात

महानायक अमिताभ बच्चन ने माफी मांगते हुए कही ये बड़ी बात

महानायक अमिताभ बच्चन  एक सक्रिय सोशल मीडिया यूजर हैं और  अक्सर फैंस के कमेंट्स पर प्रतिक्रिया देते हैं. हाल ही में फेसबुक द्वारा टैग किए गए एक  प्रशंसक ने बिग बी से सवाल किया कि उन्होंने पान मसाला का समर्थन करने के पीछे की वजह पूछी. उन्होंने हिंदी में लिखा, ''प्रणाम सर, सिर्फ एक बात पूछनी है आपसे क्या जरुरत है आपको भी कमला पसंद पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा् फिर क्या फर्क है आप में और इन टटपुंजियों में?''अमिताभ बच्चन ने शांत तरीके से जवाब देते हुए लिखा, "मैं आपसे माफी मांगता हूं. अगर कोई अपने उद्योग में अच्छा कर रहा है, तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि 'मैं इससे क्यों जुड़ा हूं?' अगर वह धंधा है तो हमें भी अपने व्यापार के बारे में सोचना चाहिए."उन्होंने कहा, "अब आपको लगता है कि मुझे यह नहीं करना चाहिए था, लेकिन ऐसा करने से मुझे तनख्वाह मिलती है और हमारे पेशे में काम करने वाले बहुत से लोग हैं, जो मजदूर हैं, और एक तरह से उन्हें भी काम और पैसा मिलता है. इसके अलावा, कृपया 'टटपुंजियों' शब्द का प्रयोग न करें. यह आपकी ओर से अच्छा नहीं लगता है और यह हमारे इंडस्ट्री से संबंधित सभी कलाकारों के अनुरूप नहीं है."

गौरतलब है कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने पान मसाला का एक एड किया है. लेकिन फैंस को उनका ये एड करना पसंद नहीं आ रहा है. फैंस सोशल मीडिया पर उनके इस एड के करने को लेकर सवाल पूछ रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.