दरभंगा ट्रेन विस्फोट मामले में NIA लश्कर के आतंकी अब्दुल करीम टुंडा से करेगी पूछताछ

दरभंगा ट्रेन विस्फोट मामले में NIA लश्कर के आतंकी अब्दुल करीम टुंडा से करेगी पूछताछ

दरभंगा रेलवे स्टेशन विस्फोट मामले में आगे बढ़ते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसीअब गिरफ्तार लश्कर-ए-तैयबा  के आतंकवादी अब्दुल करीम टुंडा से पूछताछ के लिए पूरी तरह तैयार है. सिकंदराबाद-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में एक पार्सल में विस्फोट हुए बम के विन्यास (आकृति) और संयोजन के लिए प्रशिक्षण देने में उसकी कथित भूमिका को लेकर एजेंसी उससे पूछताछ करेगी.टुंडा को 2013 में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी को अहम जानकारी मिली है कि टुंडा ने मोहम्मद नासिर खान को प्रशिक्षित किया था, जिसने इस साल 15 जून को ट्रेन में बम लगाया था.अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने मामले के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें इमरान मलिक और खान (दोनों भाई) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सदस्य शामिल हैं, जिन्हें 30 जून को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था. मोहम्मद सलीम अहमद उर्फ हाजी सलीम और काफिल उर्फ कफील, दोनों उत्तर प्रदेश के कैराना के निवासी हैं और 2 जुलाई को गिरफ्तार किए गए थे.