एनआरटीआई ने यूजी और पीजी कोर्सेस में दाखिले के लिए अपनी आखिरी तारीख बढ़ाई

एनआरटीआई ने यूजी और पीजी कोर्सेस में दाखिले के लिए अपनी आखिरी तारीख बढ़ाई

राष्ट्रीय रेल एवं यातायात संस्थान (एनआरटीआई) ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में विभिन्न यूजी और पीजी कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। संस्थान द्वारा बीबीए, बीएससी, एमएससी, एमबीए और पीजीडीएम कोर्सेस के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाकर 21 अगस्त 2021 तक कर दी है। बीटेक कोर्स के लिए विद्यार्थी 15 सितंबर तक आवेदन अपना दे सकते है। संस्थान द्वारा जारी अपडेट के अनुसार, यूजी और पीजी प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन सितंबर के पहले सप्ताह के दौरान किया जायेगा।

एनआरटीआई एडमिशन 2021 के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nrti.edu.in/  पर उपलब्ध है। आवेदन प्रक्रिया के पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर लॉगिन करने के बाद वे अपना आवेदन भर सकते है। आवेदन के समय उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क भी देना होगा। आपको बता दें कि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है।