नवगछिया में कटाव के कारण 30 से 40 घर कोसी के गोद में समा चुके हैं

NAVGACHIIYA,

नवगछिया में कटाव के कारण 30 से 40 घर कोसी के गोद में समा चुके हैं

नवगछिया में कटाव के कारण 30 से 40 घर कोसी के गोद में समा चुके हैं

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर वैसी गांव में लगातार कोसी से कटाव तेज हो रहा है। अब तक कटाव में 30 से 40 घर कोसी के गोद में समा चुके हैं। वही अब गांव से लोग पलायन कर रहे हैं, और ऊंचे स्थानों पर सामान सहित परिवार के लोग शरण लेने के लिए मजबूर हो रहे है। लोगों को डर है कि अगर वह यहां पर रहते हैं तो कहीं कोई हादसा ना हो जाए। इसको लेकर ग्रामीण पलायन कर रहे हैं। घर का जो बचा सामान है और मकान से तोड़े गए ईट को भी साथ में ले जा रहे हैं कि अगर सरकार जगह देगी तो फिर से नया आशियाना बनाया जाएगा। वही अभी तक जिले के कोई वरीय पदाधिकारी कटाव पीड़ितों का हाल लेने नहीं पहुंचे हैं। कई लोग पानी और सत्तू पी कर जीवन बसर कर रहे हैं। वही बच्चों को अगर कोई खाना देता है तो वह खाते हैं नहीं तो मां पानी पिलाकर और बच्चों को झूठा दिलासा देकर चुप कर आती है। नदियों में कटाओ के कारण लगातार लोगो को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.