बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून की कोई जरुरत नहीं, सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान

बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून की कोई जरुरत नहीं, सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है Iसीएम नीतीश ने कहा है कि बिहार में इस कानून की कोई जरूरत नहीं है, अगर कोई राज्य इसे लागू करता है, तो हमें इससे कोई मतलब नहीं हैI बता दें कि बीजेपी कोटे से मंत्री नीरज कुमार बबलू ने सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की थी I एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार  ने कहा कि कोई क्या करता है, इससे मुझे कोई मतलब नहीं हैI बिहार में जनसंख्या कानून की कोई जरूरत नहीं है. सीएम ने आगे कहा कि बिहार में हम पहले से इसको रोकने को लेकर काम कर रहे हैंI  पहले बिहार में प्रजनन दर 4 फीसदी था, जो अब 3 फीसदी पर पहुंच गया है और आने वाले समय में यह 2 फीसदी पर आ जाएगाI