अब पंचायत चुनाव के बाद ही दारोगा-सार्जेंट भर्ती परीक्षा होगी ?

अब पंचायत चुनाव के बाद ही दारोगा-सार्जेंट भर्ती परीक्षा होगी ?

 बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) अगले महीने से शुरू होने जा रहे हैं. सितंबर से दिसंबर तक चलने वाले इस पंचायत चुनाव का असर परीक्षाओं के आयोजन पर पड़ेगा. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग यानि बीपीएसएससी (BPSSC) में इस बात पर गंभीरता से विचार चल रहा है कि दारोगा और सार्जेंट के 2 हजार 213 पदों के लिए परीक्षा कब ली जाए. ऐसे में इस बात की संभावना है कि अब प्रारंभिक लिखित परीक्षा दिसंबर के आखिरी सप्ताह या जनवरी में हो. दरअसल, 2 हजार 213 पदों के लिए बीपीएसएससी के पास रिकॉर्ड संख्या में आवेदन आए हैं. पंचायत चुनाव की वजह से सरकार को सुरक्षा बलों की जरूरत होगी. इसके साथ ही प्रारंभिक परीक्षा के लिए पूरे बिहार में परीक्षा केंद्र भी बनाए जाएंगे और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सुरक्षाबलों की जरूरत होगी. लिहाजा पंचायत चुनाव और प्रारंभिक परीक्षा एक साथ होना मुमकिन नहीं लग रहा है. सूत्र बताते हैं कि अब पंचायत चुनाव के बाद ही परीक्षा होगी.