खेलते-खेलते पानी से भरी नाली में जा गिरा डेढ़ साल का मासूम, मौत

खेलते-खेलते पानी से भरी नाली में जा गिरा डेढ़ साल का मासूम, मौत

बगहा. बिहार के बगहा स्थित रामनगर में सरकारी सिस्टम की लापरवाही ने डेढ़ साल के मासूम की जान ले ली. मासूम ने घर की दहलीज को पार क्या किया, नगर परिषद की खुली नाली उसकी मौत का कारण बन गया. मामला रामनगर थाना क्षेत्र के मिल बहुवरी वार्ड नंबर 22 का है. बच्चे की दादी रमिला खातून ने बताया कि बच्चा अभी डेढ साल का था जो सुबह अपने घर के बरामदे में खेल रहा था. खेलने के क्रम में बच्चा घर में बाइक रखने के लिए बने स्लोप से फिसलते हुए सीधे नाली में जा गिरा.चुकी गली में बनी हुई नाली बिल्कुल खुली थी और उसमें पानी लबालब भरा हुआ था, इस कारण मात्र कुछ देर में ही बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान सद्दाम सैफ़ी के पुत्र वाकिब सैफ़ी के रूप में हुई है. बच्चे के परिजनों ने पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज नहीं कराई है. परिजनों ने नगर पंचायत पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर नाले पर स्लैव लगा रहता तो यह घटना नही घटती.