बूथ लूट और हिंसा रोकने के लिए पुलिस ने तैयार किया खाका

बूथ लूट और हिंसा रोकने के लिए पुलिस ने तैयार किया खाका

 बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावनिष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने रणनीति बना ली है. पंचायत चुनाव के दौरान बूथ लूट और हिंसा  के लिए बदनाम इलाकों की पहचान कर उनका नक्शा बनाया जाएगा, ताकि रणनीति के तहत सुरक्षा के लिहाज से उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जा सके. निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद गृह विभाग और बिहार पुलिस मुख्यालय ने इसे लेकर अपने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. निर्वाचन आयोगद्वारा पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चेतन्य प्रसाद के साथ ही डीजीपी एसके सिंघल को पत्र लिखा गया है, जिसमें कई दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की घटनाओं के बारे में विस्तृत तौर पर जानकारी दी गई है और आगाह किया गया है कि मतदान के दिन किसी तरह की कोई हिंसक घटना न हो. निर्वाचन आयोग ने इसके लिए अभी से असामाजिक और अवांछित तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का सुझाव दिया है. पिछले पंचायत चुनाव के दौरान जिन- जिन इलाकों में बूथ लूट और चुनाव से संबंधित दूसरी अपराधिक घटनाएं हुई हैं वैसे स्थानों पर विशेष तौर पर फोकस करने को कहा गया है. नक्सली हिंसा वाले इलाकों पर भी निर्वाचन आयोग ने विशेष निगरानी करने को कहा है. इसके लिए संवेदनशील स्थानों का नक्शा तैयार कराने को कहा गया है, ताकि सुरक्षा बलों को उन्हीं इलाकों में पहुंचने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो.