भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया में महंगा तो राजधानी पटना में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया में महंगा तो राजधानी पटना में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया में महंगा तो राजधानी पटना में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

कच्‍चे तेल में जारी गिरावट के बीच सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट भी जारी कर दिए हैं। बिहार में एक बार फिर पेट्रोल डीजल के मामले में जनता को महंगाई का झटका लगा है। मुजफ्फरपुर समेत राज्य के 20 जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं तो पटना में रेट गिरा है। पटना के अलावे 12 जिलों में तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बढोत्तरी गया और सुपौल जिलों में 63 पैसे प्रति लीटर हुई। पटना में पेट्रोल-डीजल के दाम में शनिवार को सबसे ज्यादा गिरावट हुई है। बिहार की राजधानी में पेट्रोल 88 पैसे और डीजल 82 पैसे प्रति लीटर की दर से सस्ता हो गया है। मुजफ्फरपुर में भी पेट्रोल के दाम में 5 पैसे और डीजल में 4 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा भागलपुर में पेट्रोल की दर में 37 पैसे की बढ़त हुई है। मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, नवादा, समत्सीपुर, सारण, सुपौल, अररिया, औरंगाबाद जिलों में भी पेट्रोल की कीमतें शनीवार को बढ़ गई है।  गया में तेल की कीमतों में 63 पैसे प्रति लीटर का उछाल आया है तो पूर्णिया में भी पेट्रोल एक पैसा घटा है। खगड़िया, जमुई, मधेपुरा, सिवान, शेखपुरा और शिवहर में तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। इन जिलों में दाम कल के स्तर पर आज भी स्थिर हैं।

सुबह 6 बजे जारी हो जाते हैं नए रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी जाती हैं. जिसके बाद सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. बता दें कि पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जुड़ जाने की वजह से इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. इस वजह से पेट्रोल डीजल के दाम इतने अधिक हैं.