दिल्ली समेत उत्तर बिहार में आंधी-पानी की चेतावनी, किसान कर लें तैयारी

दिल्ली समेत उत्तर बिहार में आंधी-पानी की चेतावनी, किसान कर लें तैयारी

दिल्ली समेत उत्तर बिहार में आंधी-पानी की चेतावनी, किसान कर लें तैयारी

दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम आज एक बार फिर करवट लेता नजर आ रहा है. आज यानी बुधवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और हवाएं चल रही हैं. जिसकी वजह से लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली, उत्तर भारत, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में अगले कुछ घंटो के भीतर बारिश होने वाली है.भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात,हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद (यूपी) और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. राजधानी दिल्ली में मौसम में बदलाव हुआ मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात,हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, वही मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, पटना समेत प्रदेश के रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा जिलों के अलावा उत्तरी भागों के कई स्थानों पर मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी की गई है।मौसम विज्ञान केंद्र ने इन मौसमी प्रभावों को देखते हुए किसानों के लिए अलर्ट जारी किया है। फसलें तैयार हो गई है तो उसकी कटाई करके घरों में भंडारण कर लें। खुले जगहों पर अनाज को अच्छे से ढंकने की व्यवस्था कर लें।खुले स्थानों पर पशुओं को न छोड़े। वहीं, मेघ गर्जन व बिजली चमकने के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें। पेड़ के नीचे खड़ा होने से बचें। मौसम सामान्य होने पर ही बाहर निकलें।