लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल में शिक्षक दिवस की धूम ,बच्चो ने शिक्षकों को किया नमन

लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल में शिक्षक दिवस की धूम ,बच्चो ने शिक्षकों को किया नमन

लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल में शिक्षक दिवस की धूम ,बच्चो ने शिक्षकों को किया नमन

बच्चे ही हमारे जीवन के भविष्य है। बिहार के बारे में बाहर जो लोग सोचते हैं उसे यदि बदलना है तो मैं कहना चाहूंगा कि हम उस धरती के जिसे ज्ञान की भूमि कहा जाता है। बिहार के छात्र-छात्राओं में वह काबिलियत है जो इतिहास को दोहरा सकते है। बिहार की गरिमा रही है उस इतिहास व गरिमा को बरकरार रखने के लिए हम आज शिक्षक दिवस के दिन संकल्प ले। छात्र-छात्राओं से कहूंगा कि आप गुरूओं का सम्मान करें,गुरू ही जीवन के राह को दिखता है जीवन की समस्याओं को सुलझाता है। क्योंकि विद्यार्थी लंबे अंतराल तक उनके ही संरक्षण में रहता है। यह बातें शिक्षक दिवस के अवसर लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाई स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कही। वहीं स्कूल की निदेशिका मीनू सिंह व प्राचार्या शालिनी सिंह ने इस दिवस पर शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक ही स्वच्छ समाज के निर्माता को गढ़ने में अहम भूमिका निभाते है। इसलिए वह हमेशा से आदरणीय रहे है। इस अवसर पर स्कूल के ब्वायज विंग के एडमिन संदीप कुमार सिंह, स्पोटर्स हेड रुपक कुमार, गर्ल्स विंग एडमिनिस्ट्रेटर सुप्रिती मैम, सुशमा मैम, सुभद्रा मैम, रश्मि मैम समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। वहीं स्कूल के बच्चों द्वारा एक से एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों के साथ-साथ बड़ी संख्या में उनके अभिभावक भी मौजूद रहे। सभी का स्वागत स्कूल की प्राचार्या ने किया। वहीं मंच का संचालन मृत्युंजय झा ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन रूपक कुमार ने किया।