Bihar Weather : आज पटना में होगी बारिश, 13 जिलों में तेज वर्षा के ठनका गिरने के आसार

 Bihar Weather : आज पटना में होगी बारिश, 13 जिलों में तेज वर्षा के ठनका गिरने के आसार

 Bihar Weather : आज पटना में होगी बारिश, 13 जिलों में तेज वर्षा के ठनका गिरने के आसार

बिहार में फिर से सक्रिय हुए  मानसून से अच्छी बारिश हो रही है। राज्य के सभी जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। बारिश के साथ मेघगर्जन औरवज्रपात की घटनाएं हो रहीं हैं, जिससे बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हुई हैं। इस बीच सोमवार के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी कर दिया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज प्रदेश के 13 जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी है। मानसून ट्रफ लाइन का पश्चिमी छोर भटिंडा, रोहतक, शाहजहांपुर से और पूर्वी छोर हिमालय की तलहटी से होकर गुजर रही है। इस वजह से प्रदेश के उत्तरी भाग में बारिश की गतिविधियां हो रही है।

IMD की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया एवं किशनगंज जिले में  आज अच्छी बारिश हो सकती है। इन जिलों में वज्रपात की भी चेतवावनी दी गई है। राजधानी पटना में स्थानीय प्रभावों से छिटपुट बारिश हो सकती है। पटना में बारिश हुई तो लोगों की परेशानी काफी बढ़ जाएगी क्योंकि कई दिनों की नगर निगम हड़ताल से काई गंदगी फैली हुई है।मौसम विभाग ने 8 सितंबर 2022 तक के लिए पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी किया है।  जानकारों का कहना है कि मौसमी दशाओं में परिवर्तन के कारण राज्य में 6 सितंबर तक अच्‍छी बारिश होने की संभावना है। 7 और 8 सितंबर तक राज्य में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होने के आसार जताए गए हैं। पिछले 24 घंटे में दक्षिण बिहार में भी कुछ जगहों पर अच्छी वर्षा दर्ज की गई है। दरभंगा जिले कमतौल में सर्वाधिक वर्षा 93.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। इसके अलावा रामनगर में 61.8, कुमारखंड में 52.2, गोपालगंज में 48.6, मधेपुरा में 44.6, फारबिसगंज में 44, औरंगाबाद में 43.2, भभुआ व चटिया में 42.6, मुरलीगंज में 42.2, सिंहेश्वर में 41.6 , तैयबपुर में 37.4 एवं सीतामढ़ी में 34 मिमी, गया में 33.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।