मिताली राज के रोल में दर्शकों को पसंद आईं एक्ट्रेस तापसी पन्नू, फिल्म को बताया मास्टरपीस

मिताली राज के रोल में दर्शकों को पसंद आईं एक्ट्रेस तापसी पन्नू, फिल्म को बताया मास्टरपीस

मिताली राज के रोल में दर्शकों को पसंद आईं एक्ट्रेस तापसी पन्नू, फिल्म को बताया मास्टरपीस

बॉलवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपने हर रोल को परफेक्शन से करने वाली एक्ट्रेस एक बार फिर अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। तापसी पन्नू हाल ही में शुक्रवार यानी आज रिलीज हुई अपनी फिल्म शाबाश मिठू में नजर आईं। महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज के जीवन पर फिल्म में एक्ट्रेस मिताली राज की भूमिका में नजर आ रही हैं। फिल्म पूर्व क्रिकेटर के जीवन के उतार-चढ़ाव का वर्णन करता है। हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म को ट्विटर लोगों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। आइए जानते हैं फिल्म शाबाश का मिठू का ट्विटर रिव्यू- फिल्म देखने के बाद एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “ मिताली राज के जीवन पर के जीवन पर एक अच्छा कदम। तापसी पन्नू ने अपने रोल में अच्छी रहीं। फिल्म की अन्य कास्टिंग भी अच्छी है। वहीं, भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, कल रात मुझे शाबाश मिठू के प्रीमियर में शामिल होने का सौभाग्य मिला। फिल्म बेहद शानदार है और मैं सभी से फिल्म देखने का आग्रह करती हूं।पूर्व महिला क्रिक्रेटर नूशीन अल खदीर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, समझें कि महिला एथलीटों को जीवन में कब और किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है, 'स्टोरी ऑफ ए लीजेंड'। आपने इसे शानदार तरीके से किया तापसी। शाबाश मिठू की पूरी टीम को बधाई। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, किसी भी साउथ अभिनेत्री ने शबाश मिठू में अभिनय किया होता तो लोग से इससे और ज्यादा जुड़ाव महसूस करते और इसके बारे में अधिक जान पाते। इसके अलावा फिल्म को लेकर लोगों की तरफ से ऐसी ही मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। फिल्म की बात करें तो शाबाश मिठू श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित और वायकॉम18 स्टूडियो द्वारा निर्मित एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म भारत की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज के जीवन पर आधारित है। इसमें तापसी पन्नू मिताली राज के किरदार में जीवन के उतार-चढ़ाव, असफलताओं और उत्साह के क्षणों को पेश करती नजर आई हैं।