Prashant Kishor ने पत्रकारों की दशा पर कहा पत्रकार अपनी व्यथा नहीं लिख सकते

Prashant Kishor ने पत्रकारों की दशा पर कहा पत्रकार अपनी व्यथा नहीं लिख सकते

प्रशांत किशोर का बयान कहा बिहार में पत्रकारों सुरक्षित नहीं 

जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लाॅ एंड ऑर्डर बिगड़ गया है,  किशोर ने राजफ़ पर हमला करते हुए उन्होंने कहा की मैं अपना एक अनुभव बता रहा हूं 2015 में जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी थी तब चार ऐसे मंत्री रहे आज जिनका मैं नाम लेना नहीं चाहूंगा। वो आज कैबिनेट में मंत्री है, जो उस समय में भी विधायक जीते थे, और उनका नाम RJD की ओर से बताया गया था।

प्रशांत किशोर समस्तीपुर के ताजपुर कस्बा में जन संवाद के आगे उन्होंने कहा कि बिहार में पत्रकारों की हालत वो है कि आप सबका दुख लिख सकते हैं, अपना दुख छोड़कर। आज पत्रकारों की जो दुर्दशा है बिहार में वो बहुत खराब है। हम यहां एक साल से बिहार में घूम रहे हैं, और पत्रकारों से मिल रहे हैं और ये पूरी तरह से बिहार दिख रहा है।