TET अभ्यर्थी पर डंडा बरसाने वाले ADM पाये गये दोषी, DM ने माँगा स्पष्टीकरण

TET अभ्यर्थी पर डंडा बरसाने वाले ADM पाये गये दोषी, DM ने माँगा स्पष्टीकरण

TET अभ्यर्थी पर डंडा बरसाने वाले ADM पाये गये दोषी, DM ने माँगा स्पष्टीकरण

पटना में पिछले दिनों टीईटी अभ्यर्थियों के द्वारा सड़क पर हंगामा किया जा रहा था, इस दौरान पटना के ADM के के सिंह के द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया था. वही छात्रों पर लाठीचार्ज किए जाने के आरोप में एडीएम पर जाँच समिति का गठन किया गया, पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद शेखर सिंह ने बताया कि दो बिंदुओं पर कमी सामने आई है,  छात्र तिरंगे झंडे लिए हुए थे जिस पर एडीएम तिरंगे झंडे पर लाठी चार्ज कर रहे थे. दूसरा लगातार छात्र पर ADM लाठी से पिटाई कर रहे थे. दोनों बिंदुओं पर दोषी पाए गए हैं. वही इस मामले में एडीएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है. एडीएम अधिकारी के के सिंह के स्पष्टीकरण की रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।