Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में बरसेंगे बादल

Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में बरसेंगे बादल

Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में बरसेंगे बादल
 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास इलाकों में मौसम रह-रह कर अपने रंग दिखा रहा है. यही वजह है कि मई के महीने में भी लोगों को ठंडक का एहसास हो रहा है. दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम आज सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की और लोगों ने सर्दी का अनुभव किया. इससे पहले कल यानी रविवार शाम को तेज आंधी और बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई थी. आईएमडी के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण दिल्ली, वेस्ट यूपी, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में बारिश होनी पहले से ही उम्मीद थी. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में जारी बारिश के बीच आज गर्मी में इजाफा होगा और मैग्जीमम टेंपरेचर 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. जबकि मिनिमम टेंपरेचर 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जाएगा. इससे पहले रविवार यानी 7 मई को मैग्जीमम टेंपरेचर 37.4 डिग्री सेल्सियस ( सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम ) रहा तो मिनिमम टेंपरेचर 21.4 ( सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम ) रहा.  मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट  ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज भी यानी 8 मई को धूल भरी तेज आंधी के साथ बरसात होगी. आपको बता दें कि इस बार साल की शुरुआत से ही मौसम का मिजाज कुछ जुदा-जुदा लग रहा है. जनवरी के तुरंत बाद फरवरी में पड़ी गर्मी ने जहां लोगों को हैरान कर दिया था वहीं, मई में ठंडक का एहसास करा रहा मौसम लोगों को एक बार फिर अचरज में डाल रहा है. जबकि फरवरी के मौसम को देखते हुए लोगों ने मई में भीषण गर्मी पड़ने की उम्मीद जताई थी, लेकिन बेमौसम हो रही इस बारिश ने मौसम का गणित बिगाड़ दिया है.