अपनी मांगो को लेकर किसान सलाहकार उतरे सड़क पर, कहा जनसेवक का दर्जा दिया जाए

अपनी मांगो को लेकर किसान सलाहकार उतरे सड़क पर, कहा जनसेवक का दर्जा दिया जाए


अपनी मांगो को लेकर किसान सलाहकार उतरे सड़क पर, कहा जनसेवक का दर्जा दिया जाए

शिक्षक अभ्यर्थियों के बाद अब किसान सलाहकार सड़क पर उतर चुके हैं। जनसेवक का दर्जा देने की मांग को लेकर वह विधानसभा का घेराव के लिए निकले हैं। हालांकि,पटना पुलिस ने किसान सलाहकारों को आर ब्लॉक के पास ही रोक लिया है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। वरीय पुलिस अधिकारी माइकिंग कर किसान सलाहकारों को पीछे हटने के लिए कहा। जब किसान सलाहकारों ने बात नहीं मानी तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। बात नहीं बनी तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

इसके बाद पुलिसकर्मी ने किसान सलाहकारों को खदेड़ दिया। वही किसान सलाहकारों का कहना है कि हमलोग पिछले 13 साल से बिहार सरकार हमलोगों को ठगने का काम कर रही है। हमलोगों को जनसेवक का दर्जा दिया जाए। अपनी मांग को लेकर हमलोग विधानसभा घेराव के लिए निकले हैं.