अमेरिकी संसद में बोले पीएम मोदी, "भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा

अमेरिकी संसद में बोले पीएम मोदी, "भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा

अमेरिकी संसद में बोले पीएम मोदी, "भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस का प्रतिनिधित्व किया. वहीं गुरुवार रात अमेरिकी संसद को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में आयोजित राजकीय रात्रिभोज में हिस्सा लिया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवार, लोकतंत्र समेत तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार अमेरिकी संसद को संबोधित किया. इस दौरान अमेरिकी सांसदों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में संसद को धन्यवाद दिया. भारत और अमेरिका के रिश्तों के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि AI का मतलब है, अमेरिका और इंडिया.

भारत जल्द दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा- पीएम मोदी

अमेरिकी संसद में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका पर मार्टिन किंग लुथर और गांधी का प्रभाव है. उन्होंने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. हमारे यहां 2500 पार्टियां हैं. हमारी 22 आधिकारिक भाषाएं हैं. हजारों बोली हैं. हर 100 मील पर खाने का तरीका बदल जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में विविधता जिंदगी जीने का प्राकृतिक तरीका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करना एक बड़ा सम्मान है. इस सम्मान के लिए मैं भारत की 1.4 अरब जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि पिछले साल भारत ने आजादी के 75 साल पूरे किए हैं. हमने किसी न किसी रूप में हजारों वर्षों के विदेशी शासन के बाद अपनी 75 वर्षों की स्वतंत्रता की यात्रा का जश्न मनाया. पीएम ने कहा कि यह सिर्फ लोकतंत्र का ही नहीं बल्कि विविधता का भी उत्सव था.