12 वी के नतीजे में इम्पीरियल कॉमर्स सेंटर के बच्चो ने किया उन्दा प्रदर्शन

12 वी के नतीजे में इम्पीरियल कॉमर्स सेंटर के बच्चो ने किया उन्दा प्रदर्शन

12 वीं के नतीजे में इम्पीरियल कॉमर्स सेंटर के बच्चों ने ज़बरदस्त रिजल्ट दिया है । राहुल ने ज़िले में चौथा स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रौशन किया साथ ही एकाउंट्स में 98 अंक लाकर श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया । बाकी छात्रों ने भी उम्मीद से आगे बढ़कर रिजल्ट दिया है । शहर के पॉलीटेक्निक चौक स्थित इम्पीरियल कॉमर्स सेन्टर में उत्तीर्ण हुए छात्रों के सम्मान मेंसमारोह आयोजित किया गया । सेंटर के निदेशक अमर जीवन ने बताया कि इस वर्ष बारहवीं में 80 बच्चों ने फर्स्ट डिवीज़न में उत्तीर्ण किया है । इनमे से 16 ऐसे छात्र हैं जिन्होंने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर सेंटर का नाम रौशन किया है । राहुल दास ने ज़िले में चौथा स्थान प्राप्त करने के साथ साथ एकाउंट्स विषय मे 98 अंक लाकर ज़िले में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया । मौके पर पहुंचे पुर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रसन्न सिंह ने बताया कि बीते 2 वर्षों में कोविड के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित शिक्षण संस्थान हुआ है । ऐसी परिस्थिति में छात्रों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है। राहुल दास जिसने ज़िले में चौथा स्थान पाया है, उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिसके लिए पुर्णिया प्राइवेट सिक्षक संघ ने इसके आगे की पढ़ाई की ज़िम्मेदारी उठायी है और अब से लेकर पूरे पढ़ाई का खर्च उठाएगी ।