एशिया कप में भारत का आखिरी मुकाबला आज

एशिया कप में भारत का आखिरी मुकाबला आज

एशिया कप में भारत का आखिरी मुकाबला आज

आज भारत एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मैच दुबई के मैदान पर खेलेगा। इससे पहले टीम इंडिया एशिया कप में सुपर-4 के 2 मुकाबले हार कर फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। आज होने वाले मुकाबले को भी जीतने के लिए भारतीय टीम को बहुत मशक्कत करनी होगी। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों का फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है। भारत के टॉप बल्लेबाज फेल साबित हुए हैं। दूसरी ओर भारत के तेज गेंदबाज भी लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले मैच में अच्छी इनिंग खेलने के बाद हार्दिक का बल्ला भी शांत है और वो बॉल से भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएं हैं।एशिया कप में दोनों ही टीमों की एक जैसी कहानी रही है। दोनों एशियाई टीमों ने ग्रुप स्टेज में अपने सारे मुकाबले जीते थे। भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और हांगकांग को हराया था। दूसरी ओर अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में श्रीलंका और बांग्लादेश को मात दी थी। सुपर 4 में ये टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाईं। दोनों टीमें पॉइंट टेबल में अपना खाता खोलना चाहेंगी।इंटरनेशनल टी-20 में भारत और अफगानिस्तान ने एक-दूसरे के खिलाफ कुल 3 मुकाबले खेले हैं। भारत ने इन तीनों मुकाबलों में अफगानिस्तान को हराया है।