पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश माननीय संजय करोल ने औरंगाबाद वाशियो को दी बड़ी सौग़ात

पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश माननीय संजय करोल ने औरंगाबाद वाशियो को दी बड़ी सौग़ात

पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश माननीय संजय करोल ने औरंगाबाद वाशियो को दी बड़ी सौग़ात

औरंगाबाद ज़िले के लिये आज का दिन बड़ा ही खुशियों भरा दिन साबित हुआ। दरअसल पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश माननीय संजय करोल का औरंगाबाद आना और उनकी तरफ से खुशियों की कई सौगात दे जाना। जी हां,माननीय मुख्य न्यायाधीश ने सिविल कोर्ट परिसर में नव निर्मित 6 मंजिले कोर्ट भवन का जहां उद्घाटन कर इसका लोकार्पण किया वहीं, बहुप्रतीक्षित ई- सेवा केंद्र की भी उन्होंने शुरुआत की। इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण संसाधनों का भी उंन्होने उद्घाटन किया। वही इस मौके पर अपने संबोधन में चीफ जस्टिस ने वकीलों तथा न्यायाधीशों को काम के टिप्स देते हुए कहा कि वकील, जज का प्रतिनिधि होता है। ऐसे में वकीलों का दायित्व बनता है, कि न्यायिक कार्य मे जज की मदद करें, उंन्होने कहा कि कोई भी फैसला ऐसा होना चाहिये कि वादी तथा प्रतिवादी दोनों को लगे कि मामले में न्याय हुआ है।फैसले की न कोई अपील हो न ही कोई दलील हो