पटना का IGIMS ब्लैक फंगस के रोगियों का वरदान, 100 से ज्यादा मरीजों का नया जीवन दिया |

पटना का IGIMS ब्लैक फंगस के रोगियों का वरदान, 100 से ज्यादा मरीजों का नया जीवन दिया |

कोरोना को हराने के बाद संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में ब्लैक फंगस के जो भी मामले आ रहे हैं उसमें सबसे अधिक ऐसे मामले हैं जो कोरोना को मात देने के बाद संक्रमित हुए हैं। ऐसे भी मामले आ रहे हैं जिसमें कोरोना पॉजिटिव होने के साथ ही ब्लैक फंगस के मामले आए हैं। लेकिन ऐसे मामलों की संख्या सबसे अधिक है जो कोरोना से जंग जीतने के बाद ब्लैक फंगस की गिरफ्त में आए हैं। कोरोना के बाद ब्लैक फंगस ( Black Fungus) की बीमारी का नाम सुनकर ही ब्यक्ति के होश उड़ जाते है। पर पटना के आईजीआईएमएस के डॉक्टरों ने साबित कर दिया कि ब्लैक फंगस लाइलाज नहीं है। आईजीआईएमएस ने महज कुछ दिनों में ब्लैक फंगस के मरीजों का सफल ऑपरेशन कर जहां मरीजों को नई जिंदगी दी है, वहीं राज्य का पहला अस्पताल बन गया है जहां इतने कम समय में सौ से ज्यादा सर्जरी मरीजों का नया जीवन दिया।