प्रशांत किशोर का JDU पर वार कहा JDU का जमीन पर कोई अस्तित्व ही नहीं बचा है 

प्रशांत किशोर का JDU पर वार कहा JDU का जमीन पर कोई अस्तित्व ही नहीं बचा है 

प्रशांत किशोर का JDU पर वार कहा JDU का जमीन पर कोई अस्तित्व ही नहीं बचा है 

जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुए, उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार की राज्य की बाहर की यात्राओं को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता हूं। आपने बंगाल में मेरा ट्वीट देखा होगा। मैंने कहा था भाजपा को 100 सीट नहीं आएगी।

नीतीश कुमार के JDU की चुनाव में 5 सीट भी नहीं आने वाली है, चाहें जो कर लें, आज मैं लिखकर दे देता हूं। प्रशांत किशोर ने आगे कहा की JDU का जमीन पर कोई अस्तित्व ही नहीं बचा है। संगठन नहीं है, नेता नहीं है, छवि नहीं है तो कौन JDU को वोट देगा? चुनाव अभी बहुत दूर है मैं अभी सबके बारे में नहीं बता सकता JDU का कोई भविष्य नहीं है अब,जदयू नाम की पार्टी का अंतिम काल चल रहा है, इसलिए नहीं कि उस पार्टी में खराबी है, बल्कि JDU के नेतृत्वकर्ता नीतीश कुमार ने ही अपने पार्टी का क्रियाकर्म कर दिया है। उनको अब JDU की जरूरत ही नहीं है। उनको बस इतनी जरूरत है कि हम मुख्यमंत्री बने रहें।