बख्तियारपुर की रहने वाली मुन्नी देवी रजक को आरजेडी ने बनाया प्रत्याशी 

बख्तियारपुर की रहने वाली मुन्नी देवी रजक को आरजेडी ने बनाया प्रत्याशी 


बख्तियारपुर की रहने वाली मुन्नी देवी रजक को आरजेडी ने बनाया प्रत्याशी 

राजद ने विधान परिषद चुनाव के लिए पार्टी ने जिन तीन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. उसमें एक नाम काफी चर्चे में है. बख्तियारपुर की रहने वाली मुन्नी देवी रजक को भी आरजेडी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. यह नाम बतौर प्रत्याशी काफी चौंकाने वाला रहा, बता दे की मुन्नी देवी राजद की बेहद सामान्य कार्यकर्ता हैं. वो खुसरुपुर रेलवे स्टेशन के बाहर कपड़े आयरन करने का काम करती हैं. मुन्नी देवी बख्तियारपुर, बिहटा के अलीपुर गांव की निवासी हैं. ये आज भी स्टेशन के बाहर कपड़ा स्त्री करने का काम करती हैं. मुन्नी देवी की पहचान लालू प्रसाद यादव से काफी पुरानी है, एक रैली के प्रचार में जब लालू प्रसाद बख्तियारपुर के इलाके में घूम रहे थे, उस समय उनकी नजर मुन्नी देवी पर पड़ी. बाबू जी, भैया, हम महंगाई से त्रस्त, लालटेन के जितावन, गीत मुन्नी देवी राजद के लिए घूम- घूम कर गाने लगीं और राजद के पक्ष में प्रचार करती रहीं.