युवाओं में स्टार्टअप करने को लेकर  मची होड़, कटिहार के अजय ने खोली चाय स्टाल 

युवाओं में स्टार्टअप करने को लेकर  मची होड़, कटिहार के अजय ने खोली चाय स्टाल 

युवाओं में स्टार्टअप करने को लेकर  मची होड़, कटिहार के अजय ने खोली चाय स्टाल 

बिहार में इनदिनों युवाओं में स्टार्टअप करने को लेकर होड़ मची है, कभी कोई लड़की ग्रेजुएशन करके चाय का स्टाल लगाती है, तो कोई bba करके मैग्गी बेच रहा है, ऐसे युवा खुद तो आत्मनिर्भर बन ही रहे है, साथ ही दूसरे लोगो को भी ज़िन्दगी में कुछ करने की प्रेरणा दे रहे है, वही कटिहार में प्रधानमंत्री को अपना प्रेरणा स्रोत मानने वाले MA पास डिग्री वाले अजय कुर्सेला NH31 के डुम्मर चौक के पास अपना चाय दुकान चला रहे हैं, इस चाय दुकान में शुद्ध क्वालिटी के पेड़ा,घी और दही भी उपलब्ध है, दरसल ये इलाका दियारा क्षेत्र से सटे हुए होने के कारण अपराध के गढ़ के रूप में जाना जाता था, मगर इस तरह के सोच वाले युवाओं ने इलाके की फिजा बदल दी है, अब दूरदराज से यात्रा करने वाले लोगों के लिए MA पास चायवाला का ये टी-स्टॉल नया डेस्टिनेशन बनते जा रहा है, बता दे की पॉलिटिकल साइंस में MA पास करने वाले युवक कहते हैं इतने बड़े डिग्री होने के बावजूद कुछ दिन बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया, लेकिन अपने भाइयों के साथ इस काम में हाथ बटाने के दौरान उन्हें इस काम में अधिक मुनाफा लगा और अब इसीलिए इस काम से जुड़ गए हैं, चाय की चुस्की लेने पहुंचे स्थानीय बरारी विधायक विजय सिंह कहते हैं आत्मनिर्भरता के ऐसे ही पाठ से आने वाले युवाओं को सीख लेना चाहिए,साथ ही विधायक कहते हैं कि राज्य सरकार ऐसे युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आसान किस्तों पर आसान दरों पर बैंक ऋण का भी व्यवस्था करवाया है अगर अजय चाहे तो उन्हें इस दुकान को और आकर्षक बनाने के लिए यह सुविधा उपलब्ध करवाने में वह मदत करेंगे।