राजधानी पटना में बकरीद को लेकर तैयारियां ज़ोरो पर, इस बार क्या है खास सुनिए.. 

राजधानी पटना में बकरीद को लेकर तैयारियां ज़ोरो पर, इस बार क्या है खास सुनिए.. 

राजधानी पटना में बकरीद को लेकर तैयारियां ज़ोरो पर, इस बार क्या है खास सुनिए.. 

ईद उल अजहा यानी बकरीद को इस्लाम धर्म के अनुयायी दूसरा सबसे बड़ा पर्व मानते हैं. यह पूरे देश में आगामी 29 जून को मनाया जायेगा. त्याग व बलिदान के प्रतीक के रूप में मनाये जाने वाले इस पर्व से जुड़ी तैयारियां जोर पकड़ने लगी है. इस पर्व में जानवरों की कुर्बानी दी जाती है. इसे लेकर जिले के विभिन्न मवेशी हाटों में मवेशियों की खरीद को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. राजधानी पटना के इलाकों में भी बकरीद से जुड़े बाजार सज गए हैं.

पटना में बकरी बाजार सबके आकर्षण का केंद्र बना है. पिछले कुछ दिनों से ज़िले में बकरों का बाजार सजा है, और लोग बकरे की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.हमारे संवाददता समर डे ने वहां मौजूद कुछ लोगो से बात की है उन्होंने कहा की बकरीद पर्व को लेकर लोग काफी उत्साहित है, वही दुकानदारों ने कहा की अभी बाजार थोड़ा मंदा है, वही राजधानी में हुई बारिश के बाद बकरीद को लेकर लोगो में और ख़ुशी दिख रही है.