ललन सिंह ने बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधा 

ललन सिंह ने बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधा 

ललन सिंह ने बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधा 


मिलन समारोह में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बयान देते हुए उन्होंने कहा की सभी लोगों का सम्मान होगा. नीतीश कुमार जी से प्रभावित होकर यह सभी आज जनता दल यू में मिले हैं. न्याय के साथ-साथ  विकास के नारे को लेकर भी लोग जदयू में मिले हैं.  नीतीश कुमार ने दलित महादलित पिछड़ा अति पिछड़ा सभी के लिए काम किया है.  ललन सिंह ने फिर बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधा कि नगर निगम के चुनाव में पर्दे के पीछे रह कर आरक्षण खत्म करने की लड़ाई लड़ रहे थे. वही उन्होंने सुशील मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कहा की उनको बीमारी है बोलने की छात्र नेता थे तभी से बोल रहे हैं. सुशील मोदी 49 साल में भी छात्र नेता के आगे नहीं बढे. उन्होंने कहा कि जिस दिन उनका बयान नहीं छपता है उन्हें खाना अच्छा नहीं लगता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राजनीतिक काम में एक रुपया भी सरकारी खर्च नहीं करते. वह जहां भी जा रहे हैं वह पार्टी की तरफ से जा रहे हैं.  भाजपा को कर्नाटक के चुनाव परिणाम में पता चल जाएगा.  वही जब 2015 में चुनाव परिणाम आया तो भाजपा दफ्तर में ताला लगाकर सभी लोग चले गए थे,  कर्नाटक में धार्मिक उन्माद फैलाया गया. वही आगे ललन सिंह ने मीडिया पर भी निशाना साधा कहा की आज लोकतंत्र का चौथा स्तंभ डगमगा गया है. आज वह धर्म और केंद्र की सरकार का अजेंडे पर चल रही है.