वायरल हो रहा है बंदूक वाली डांसर का फोटो और वीडियो, देखिये...

वायरल हो रहा है बंदूक वाली डांसर का फोटो और वीडियो, देखिये...

बिहार में कोरोना को देखते हुए रविवार तक गाइडलाइन के निर्देश के तहत किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर अनुमति नहीं थी। बावजूद इसके नियम उल्लंघन का मामला सामने आया है। ताजा मामला सिवान का  है जहां जीबी नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में सरस्वती पूजा में स्टेज प्रोग्राम के दौरान हथियार लहराते हुए नर्तकियों को डांस कराया गया। इस कार्यक्रम के गवाह इलाके के लोग बने।

अब लड़कियों के नृत्य का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। एक तरफ पुलिस आर्केस्ट्रा और डीजे संचालन पर रोक लगाते हुए सरस्वती पूजा और प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण माहौल में कराने में जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर पूजा पंडाल समिति द्वारा आयोजित स्टेज प्रोग्राम के दौरान नर्तकियां हथियार लहराते हुए डांस करती नज़र आ रही हैं।

ऐसी घटना स्थानीय पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का सत्यापन कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।