शराबबंदी कानून पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की टिप्पणी भ्रम फैलाने वाली: अजय आलोक

बिहार: बिहार में शराबबंदी कानून पर भारत के मुख्य न्यायाधीश की टिप्पणी से असहज हुई जदयू ने इसे भ्रम पैदा करने वाला बताया है. पार्टी के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि 'नौकरशाही, न्यायपालिका और विधायिका एक-दूसरे पर टिप्पणी करते हैं, तो इससे समाज में भ्रम पैदा होगा.

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना ने विजयवाड़ा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार में शराबबंदी कानून को अदूरदर्शिता का उदाहरण बताया था. चीफ जस्टिस ने कहा कि 'देश की अदालतों में मुकदमों का अंबार लग जाता है. इसका कारण ऐसे कानून का मसौदा तैयार करने में दूरदर्शिता की कमी होती है.