सुबह की बारिश से पटना का मौसम हुआ सुहाना जल जमाव ने  लोगो की बढ़ाई परेशानी 

सुबह की बारिश से पटना का मौसम हुआ सुहाना जल जमाव ने  लोगो की बढ़ाई परेशानी 

सुबह की बारिश से पटना का मौसम हुआ सुहाना जल जमाव ने  लोगो की बढ़ाई परेशानी 

मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया है कि पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बक्सर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, दरभंगा और मधुबनी के कुछ इलाकों में बारिश और वज्रपात की संभावना है। वही  आज सुबह से ही राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है, जिससे लोगो को उमस भरी गर्मी से थोड़ी रहत मिली है, वही पटना के तमाम निचले इलाको में जलजमाव से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है,  राजधानी पटना वासियो को इस तपती गर्मी से राहत  तो जरूर मिली है ,मगर सड़कों  पर किच-किच और जल जमाव लोगों की जिंदगी को नर्क बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हम किसको दोष दें? बिहार सरकर  को ,नगर निगम को या नमामि गंगे परियोजना या प्रशासन को । सचमुच सरकार  के पास योजनाओं की फाइलों की  लगी लम्बी क़तार की कड़ी इस इंतजार में दम तोड़ने लगी है कि कब आएगी अपनी बारी? 
सड़कों पर गड्ढे गड्ढों में पानी और इन गडढों में खतरनाक हादसों की घंटी  से लोगों की जान सांसत में ! क्या करे बेचारी जनता? आम जनों के लिए  बारिश से लबालब  भरी गड्ढों वाली जानलेवा सड़कें और नेताओं के लिए बीरचंद पटेल मार्ग और बैली रोड वाली चकाचक सड़कें ,कहाँ तक जायज है? आम जनों के टैक्स भुगतान के पैसों से सुविधा परस्त नेताओं को आमजनों की चिंता कब होगी ? क्या चुनाव के समय ?लोक तंत्र का भद्दा मजाक उड़ाने वले नेताओं को तो जात -पात और धर्म की चहरदीवारों में कैद कर फूट डालो-राज करो .