सरस्वती पूजा के दिन स्कूल नहीं खुलने से बच्चों और ग्रामीणों में रोष

सरस्वती पूजा के दिन स्कूल नहीं खुलने से बच्चों और ग्रामीणों में रोष

औरंगाबाद के बारुण प्रखंड के खैरा गाँव मे ग्रामीणों ने आज मध्यविद्यालय में ताला जड़ दिया। इसे लेकर जब ग्रामीणों से बात की गई तो उनलोगों ने बताया कि सरस्वती पूजा के दिन स्कूल के प्रधान शिक्षक के द्वारा ताला नही खोला गया और विद्यालय के अंदर साफ-सफाई भी नही की गई। बताया जा रहा है कि शिक्षकों के द्वारा माँ शारदा की पूजा का वहिष्कार किया गया, जिसे लेकर ग्रामीण उग्र होगये और विद्यालय में ताला जड़ दिया। साथ ही स्कूल के किसी भी शिक्षक को स्कूल में प्रवेश करने पर पाबन्दियाँ भी लगा दी।

हालांकि विद्यालय के प्रधान शिक्षक से जब इस पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि 5 फरवरी को उनकी ड्यूटी नहीं थी लेकिन स्कूल खुला था। जबकि ग्रामीण और स्कूल के बच्चों का का कहना था कि स्कूल का ताला ही नही खुला था। जब इस मामले की सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई तो उनके द्वारा टीम गठन कर त्वरित करवाई करते हुए जाँच करवाई गई, जिसमें मामला सही पाया गया है। बता दें जाँच टीम के सामने ग्रामीणों ने प्रधान शिक्षक पर कई तरह के संगीन आरोप लगाए हैं। अब यह देखना होगा कि क्या जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा इस पर क्या करवाई की जाती है।