अंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा के हिसार में होंगे पीएम मोदी!

संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की आज (14 अप्रैल) 134वीं जयंती है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के हिसार में होंगे

अंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा के हिसार में होंगे पीएम मोदी!

PM Modi: अंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा के हिसार में होंगे पीएम मोदी!

संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की आज (14 अप्रैल) 134वीं जयंती है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के हिसार में होंगे. जहां वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी हरियाणा को हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी डॉ. बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धांजलि भी देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद सुबह करीब 10:15 बजे हिसार से अयोध्या के लिए हवाई सेवा की शुरुआत करेंगे.

इसके अलावा पीएम मोदी हिसार में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब साढ़े बारह बजे यमुनानगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान वह कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "अंबेडकर जयंती पर कल (सोमवार) का दिन हरियाणा की विकास यात्रा को समर्पित रहेगा. सुबह करीब 10:15 बजे हिसार-अयोध्या के बीच कमर्शियल फ्लाइट का शुभारंभ और एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करूंगा." पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में आगे कहा कि, दोपहर बाद यमुनानगर में भी कई परियोजनाओं से जुड़ा कार्यक्रम है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे. इसके निर्माण में करीब 410 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

इस टर्मिनल भवन में एक अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल, एक कार्गो टर्मिनल और एक एटीसी भवन शामिल होगा. इसके साथ ही हिसार से अयोध्या के लिए पहली विमान सेवा को भी पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे.इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्युत क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के साथ अंतिम छोर तक बिजली पहुंचाने के अपने विजन के तहत यमुनानगर में दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट के 800 मेगावाट के आधुनिक थर्मल पावर संयंत्र की भी आधारशिला रखेंगे. जिसके निर्माण में कुल 8,470 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. ये विद्युत संयत्र कुल 233 एकड़ में फैला हुआ है.