आनंद मोहन की रिहाई को लेकर जदयू बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी 

आनंद मोहन की रिहाई को लेकर जदयू बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी 


आनंद मोहन की रिहाई को लेकर जदयू बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी 

पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर है ऐसे में नीतीश सरकार के मंत्री इस मसले पर अपनी सरकार का खुलकर बचाव करते नजर आ रहे हैं बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज ने कहा कि पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई कानून के तहत की गई है, कानून में जो प्रावधान है उसमें संशोधन किया गया और उसी के तहत आनंद मोहन की रिहाई हो रही है, ऐसा पहले भी होता रहा है, लेकिन विपक्ष इसे बेवजह तूल दे रहा है, वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार के मध्य एवं निषेध मंत्री सुनील कुमार सिंह ने भी सुर में सुर मिलाया और कहा की  विपक्ष का काम केवल सरकार को घेरना है लेकिन जो कुछ भी हुआ ,है वह न्याय प्रक्रिया के तहत हुआ है, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, जिस पर कोई सवाल खड़ा किया जाए लेकिन विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा है जब मंत्रियों से पूछा गया कि विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि इससे यह सरकार अपराध को बढ़ावा दे रही है उस पर दोनों मंत्रियों ने अपनी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि विपक्ष को यूपी और दिल्ली समेत अन्य राज्यों की भी स्थिति को देखना चाहिए जहां बिहार से ज्यादा अपराध है जबकि बिहार में न किसी को फसाया जाता है ना किसी को बचाया जाता है, और जो अपराधी अपराध करते हैं उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाता है, कड़ी कार्रवाई की जा रही है .