एसटीईटी प्रदर्शन
अपने नियोजन पत्र जारी करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से गर्दनीबाग में धरने पर बैठे TET, CTET उतीर्ण अभ्यर्थी अब तक जमे है और अब तक अपने परिवार के छोटे छोटे बच्चों को भी इस ठंड के मौसम में धरने स्थल पर लेकर पहुच चुके है लेकिन सरकार के कानों पर जु तक नही रेग रही है सरकार की तरफ से कोई वार्ता की पहल नही की गई है और TET , CTET उतीर्ण अभ्यर्थी अपने मांगों के साथ डटे है।